Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 May 2022 · 1 min read

पिता

पिता का साया मानो घने पेड़ का साया
उसके तले ढेर सारी छाया और फलों का अंबार
सर पर आशीष का हाथ सदा ही पाया
एक एक चाहत पर करते अपनी जान न्यौछावर
बचपन से ही नसीब ने छीना वह सरमाया
बदनसीबी ने आकर यह अजीब जाल बिछाया
हाथ छोड़ चल दिए फलक पर बनने सितारा
अपनी सुंदर चमक से रोशन कर हमें हर्षाया
चमक चमक कर मेरी डगर को किया आलोकित
कैसे बखान करूं उनके प्रेम की रिमझिम फुहार
अंधेरे से जूझते हुए चले हम उजालों की ओर
हकीकत में उन्होंने दिल का पन्ना कोरा ही छोड़ा
जननी की आंखों से हमने संसार है निहारा
कभी जमीं और कभी आसमां को नदारद पाया
सही कहा सभी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता
प्रसन्न रहे रब की रजा पर उसी को बागवान बनाया
प्रभु द्वारा बनाए चमन में महक रहा मेरा जीवन ।।

Loading...