*लॉकडाउन (पाँच दोहे)*
लॉकडाउन (पाँच दोहे)
– ———————————————–
( 1 )
कोरोना से कम मरे , कोरोना बदनाम
तालाबंदी ने किया , ज्यादा काम तमाम
( 2 )
मध्यमवर्ग कराहता , जिसकी बंद दुकान
खाली जेब उदास है ,आँसू भरा मकान
( 3 )
सब्जी का ठेला भला , या जनरल मर्चेंट
सिद्ध हुए यह काम दो , समझो परमानेंट
( 4 )
कब तक चलता धन जुड़ा ,इनका पहिया जाम
जेवर बेचेंगे तभी , होगा आगे काम
( 5 )
हँसने के अब दिन गए , घायल है मुस्कान
आधा वेतन रह गया , आधा जान जहान
————————————————–
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451