Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 May 2022 · 1 min read

सुबह बहुत अच्छी लगती है

रात भर
एक अच्छी नींद सोकर
सुबह उठो तो
सुबह बहुत अच्छी लगती है
रात को सोते समय
मन अगले दिन के लिए
छोटी बड़ी कुछ योजनाएं बनाता है
सुबह होने का इंतजार करता
दिनभर का थका हारा सो जाता है
सुबह आंख खुलते ही फिर
अपने कार्यों को पूरा करने में
जुट जाता है
दिन के उजाले में
एक फूल सा तरोताजा
महसूस करता
वह सांझ ढलने तक अपनी
जीवन रेखा पर अपने काम
निपटाता आगे बढ़ता जाता है
रात के बाद सुबह का
मिलना अपने आप में
एक नेमत है
यह सौभाग्य भी सबके
नसीब में नहीं होता
तन मन की क्षमता भी
उम्र के बढ़ने पर क्षीण होने
लगती है जैसे
हर सुबह के दीपक का
प्रकाश
सांझ होने तक धीरे धीरे
कम होता
रात होने पर बुझ ही जाता है
और एक इशारा करता है कि
अब थक गये हो
सो जाओ
कुछ सपने बुनो और
अगली सुबह की राह तको
उसका रात भर इंतजार करो
अपने तन की थकन और
मन की चुभन को
रात्रि विश्राम कर
अगली सुबह के लिए
एक नये सिरे से
फिर से तैयार करो लेकिन
अब सब कुछ बिसराकर
बस आराम करो।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001

Loading...