Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 May 2022 · 1 min read

*हे भगवन मुझे देना 【मुक्तक 】*

हे भगवन मुझे देना 【मुक्तक 】
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
बहुत ज्यादा न सुख की चाह ,हे भगवन मुझे देना
सरल-सच्ची हो सीधी राह ,हे भगवन मुझे देना
तुम्हें जो भी लगे अनुचित, न निधियों की जरूरत है
हो जिसमें शांति वह उत्साह ,हे भगवन मुझे देना
—————————————————
रचयिता :रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

Loading...