Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Jan 2022 · 1 min read

जय हिन्द हमारा नारा .......

मेरे वतन ,तुझको नमन
तेरा हो जयकारा,जय हिन्द हमारा नारा ।
वीरों ने करे प्राण न्योछावर, मन नहीं उनका हारा
जय हो देश के वीर मेरे ,जय हिन्द हमारा नारा ।
आजादी ये देन हैं,उनकी वीरगति के द्वारा
धन्य आजाद भगत सिंह जैसे, जय हिन्द हमारा नारा।
जगद्गुरू और सोने की चिड़िया ,ये भारत देश हमारा
जय हो तेरी देश मेरे ,जय हिन्द हमारा नारा ।
स्वतंत्र और गणतंत्र दिवस की भांति,बहे आजादी की धारा
जन गण मन हम गाए सभी ,जय हिन्द हमारा नारा।
फाहराएगा आज तिरंगा ,आजाद हिन्द ये सारा
शत शत नमन है उन वीरों का , हो उनका भी जयकारा।
जय हिन्द हमारा नारा , जय हिन्द हमारा नारा ,……..
– डिम्पल खारी

Loading...