Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Feb 2022 · 1 min read

भारतीय किसान की स्थिति

जो दिन भर पसीना में लिपटा रहा,
धूप, छांव और बारिश में करता रहा,
चाहते जिसकी आसमां को छूती रही,
अन्न उपजा कर जो देता रहा।

आज उसकी हालत दयनीय है,
ऋणभोझ के अंदर वो दबता रहा,
सरकार राजनीति खेलती रही,
कृषक कर चुकाता रहा।

हालत उसकी बलहीन थी,
जिम्मेदार किसी को न ठहरा सका,
वक्त का दाव उसके विपरीत था,
इस शतरंज में सब कुछ हार गया।

अपनी तकदीर को जिम्मेदार ठहरा न सका,
यह गल्प है उस मजबूर की,
जो भारतीय किसान कहलाता रहा।

Loading...