Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Feb 2022 · 1 min read

शीर्षक:अतीत मेरा

शीर्षक:अतीत मेरा

मैं जैसे…
रख देती हूं
फिर से उठाकर
तुम्हारे अनमोल अहसास
अतीत की दहलीज पर,
मैंने देखा है..
तुम में स्ययं को
तुम्हारी आंखों मे स्ययं का विलय
आंसुओ से सींचती अपने को
कुछ तस्वीरे भी बया करती है
मैने देखा हैं..
तुम्हारी हंसी में अपनी
हंसी को मिलाकर उस क्षण
जीवन प्रेम-क्षणिकाऐं,उभरती हुई
और उगती सी विरह वेदना
मैंने देखा है..
होठों पर मधुमास सी मुस्कान,
मैं उसमे अपने को मुस्काती सी
देखने का प्रयास मात्र करती
उसमे ही खुशी की अनुभूति स्पर्श करती
मैने देखा है..

Loading...