Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Jan 2022 · 1 min read

भविष्य का रोडमैप

सबके सामने भविष्य
का रोडमैप अब साफ
अपना भविष्य खुद चुनना
है आत्मा करेगी न माफ
चुनना है बेहतर सरकार
अब रखना पूरा ध्यान
जन जन की चैतन्यता ही
बढ़ाएगी लोकतंत्र का मान
आगे सिर धुन पछताना न
पड़े. होते रहें विकास के काज
ऐसे प्रतिनिधि को ही चुनें जो
दिल से मानता हो लोकलाज

Loading...