Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Jan 2022 · 1 min read

जादू होता है इश्क में

दिख जाए एक झलक उसकी
तभी दिल को सुकून मिलता है
दर्शन हो जाते है रब के मुझे
जब मेरा महबूब मुझे दिखता है।।

होता है ये जादू बस इश्क में ही
भूल जाता है दुनिया इश्क में ही
नहीं फिक्र उसे दुनिया की अब
खोया रहता है बस वो इश्क में ही।।

ये कैसी हालत हो जाती है इश्क में
दर्द भी मज़ा देता है इश्क में
है बहुत से दरिया जहां में लेकिन
तैरने का मज़ा आता है बस इश्क में।।

दुनिया बदल जाती है या हम
कुछ तो बदल जाता है इश्क में
एक सीधा साधा आम इंसान भी
हिम्मती बन जाता है इश्क में।।

सपने भी अपने लगते है
जो वो आ जाए सपनों में
सपने भी हकीकत लगते है
जब होता है कोई इश्क में।।

है नहीं आसान राह इश्क की भी
कई इम्तिहान देने पड़ते है इश्क में
होती है चारों तरफ ज़माने की नज़रें
संभल कर चलना पड़ता है इश्क में।।

कोई कहता है कोई छुपाता है लेकिन
कभी न कभी हर कोई होता है इश्क में
अपने जीवन से ही वफ़ा नहीं करता
जो इंसान कभी पड़ा न हो इश्क में।।

Loading...