एक गुजारिश
पास न आइए ,दूर से ही सलाम कीजिए,
हो जाए गर नज्ला जुखाम तो मेहरबान !
रूखे रोशन पर नकाब पहन लीजिए ।
अपने प्यारे प्यारे से मरमरी जे हाथों को ,
पानी से या सैनेटाइजर से बार बार धो लीजिए ।
और जितना जल्दी हो सके अस्पताल,
में जाकर वैक्सीन लगवा लीजिए ।
बहुत जरूरी है यह एहतियात मेरे हुजूर !
इस दुश्मन ए जान करोना से निजात पाना चाहते है ,
तो कहा मेरा मान लीजिए ।