Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Dec 2021 · 1 min read

जमात

मुस्लिम देशों के सरताज
साऊदी अरब की ये बात
धर्म के काम मे लगे लोग
कहे जाते तब्लीगी जमात

मस्जिद मे पढ़ाना नमाज
कट्टरपंथी समर्थक बनाना
पढ़ा के इस्लामिक पाठ
धर्मान्तरित बंदा बनाना।

वर्षो चला ये कारोबार
एकाएक चेती सरकार
तब्लीगीजमात पे पाबंदी
हो समाज अब खबरदार

इस्लामिक कट्टरपंथ पोषक
वैश्विक आतंकवाद जनक
संपूर्ण विश्व समुदाय करे
अविलंब बंद इनकी खनक

पाबंदी वहां, दारूल उलूम
भारत मे क्यों बेचैन हुआ
इसके ही चेले तो हैं सब
दुनियां को ये मालूम हुआ

देश न बने अफगानिस्तान
करना होगा उचित निदान
काम कठिन ये करना होगा
प्रतिबंध यहां भी समाधान

स्वरचित मौलिक सर्वाधिकार सुरक्षित
अश्वनी कुमार जायसवाल कानपुर

Loading...