Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Dec 2021 · 1 min read

"बदलते भारत की तस्वीर"

“बदलते भारत की तस्वीर”
००००००००००००००००

निज भारत की , सुनो दास्तान;
ये छुए, नित्य ही नई आसमान।

सर उठा , हम ही आगे चल रहे;
देख , सारे दुश्मन हाथ मल रहे।

चाहे कोई , कितना विकल रहे;
स्वदेशी जन,खुशी से मचल रहे।

पुरानी भूल सुधर रही ,अब कई;
फिर से,सच्ची इतिहास बन रही।

सबको, सच्ची ज्ञान मिलेगी अब;
देश को नईपहचान मिलेगी अब।

विश्व, हिंदुस्तान के आगे झुकेगा;
आत्मनिर्भर, ‘भारत’ अब बनेगा।

गद्दारों को अब पहचाना जा रहा;
भारत,विश्वपटल पे अब आ रहा।

मानवता बनेगी, निज देशी पूंजी;
समरसता दिखेगी , यहीं सतरंगी।

हर घर,भाईचारे से आबाद होगा;
जाति धर्म पर नहीं, विवाद होगा।

उच्चशिक्षा लेंगी,हर बच्ची देश में;
विवाहित होंगी , अब इक्कीस में।

सीमारेखा पर, डटे हैं वीर-जवान;
पूरा देश करे अब,उनका सम्मान।

हर क्षेत्र में देश खींचे, नई लकीर;
यही है, बदलते भारत की तस्वीर।
*************************

स्वरचित सह मौलिक;
……✍️पंकज ‘कर्ण’
………….कटिहार।।

Loading...