Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Dec 2021 · 1 min read

" नाखून "

छोटे छोटे कोई रखना चाहे मुझे
किसी को हैं लंबे और पतले पसंद
स्वरूप तो मेरा लेकिन एक ही है
छोटा सा प्यारा सा गुलाबी नाखून,
हर व्यक्ति की है अलग दीवानगी
बढ़ाकर मुझे बनाता वर्ल्ड रिकॉर्ड
लड़कियां नेल पॉलिश से सजाती
मुस्कुराता तब मैं चमकीला नाखून,
नययुवक लड़कों में भी चढ़ा शौक
सजाकर मुझे वो भी तो खुश होते
शादी ब्याह में मेरी अलग ही रंगत
नए रंगो से खिल उठता मैं नाखून,
कईयों की होती बहुत ही गंदी आदत
चबा चबा कर मेरा आकार बिगाड़ देते
ना समझें चबाने से बीमारियां फैलती
मार्मिक संदेश देता मैं बेचारा नाखून,
मीनू को तो लगें कटे छोटे नाखून सुंदर
संक्रमण का खतरा होता है इससे कम
साफ सुथरा रख संभार करो तुम मेरी
फिर हर्ष से हवा में लहराऊंगा मैं नाखून।
Dr.Meenu Poonia jaipur

Loading...