Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Dec 2021 · 1 min read

अपना व्यवहार सबसे

चाहे कुछ भी हो जाये
अपना व्यवहार सबसे अच्छा
रखिये
यही एकमात्र ऐसा हथियार होता है जो
किसी भी प्राणी की
जीवन नैय्या को
डगमगाकर
डूबने से
भवसागर में बचा सकता है
खुद को भी बहुत सारी
जटिलताओं, दुविधाओं,
अनचाही समस्याओं,
उलझनों और विचित्रताओं से बचा
सकता है
सच पूछिये तो
एक सुरक्षा कवच है जो
आपकी रक्षा करता है
किसी भी वार से
अनहोनी घटना से
किसी के दुर्व्यवहार से
आपको आत्मबल देता है
आपका जीवन सरल बनाता है
सुख ही सुख प्रदान करता है
जीवन को सुखमयी बनाता है।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001

Loading...