Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Nov 2021 · 2 min read

??... मेरा हमसफ़र झूठा है...??

मेरा हमसफ़र झूठा है…
हमारे रिश्ते बने झूठ से
तभी तो…..
आज तक टूटा हार विश्वास है।
झूठ का चल रहा ये सिलसिला…
ना जाने कब खत्म कर दे..
बचा-कुचा वो रिश्ता हमारा।
फिर भी मैं आपके साथ हूं….
यही है हमारा रिश्ता।
मेरा हमसफ़र झूठा है।
मेरा हमसफ़र झूठा है।

हर मोड़ पर तोरा आपने मेरा विश्वास है…
फिर भी दिल कहता है कर ले एक बार और विश्वास क्योंकि रिश्ता तो अपना दिल का है।
तभी तो…
बच्चा रहा हमारा रिश्ता है।
मेरा हमसफ़र झूठा है।
मेरा हमसफ़र झूठा है।

दिल के रिश्तो के वजह से..
टूटा हर बार मेरा अभिमान है।
फिर भी दिल करता उनसे प्यार बेशुमार है।
मेरा हमसफ़र झूठा है।
मेरा हमसफ़र झूठा।

हर बार एक नया झूठ का रिश्ता शुरू होता है
हमारे बीच…
और मैं उसे सच मान बैठती हूं…
मेरा हमसफ़र झूठा है।
मेरा हमसफ़र झूठा है।

अभी तो हमने सात जन्मों का सफर भी शुरू नहीं किया था। और अपने इस सफर में ही रिश्तो को डगमगा दिया।
फिर भी मैं आपके साथ कदमो से कदमों मिलाकर हर जन्म साथ चलने के लिए तैयार हूं।
मेरा हमसफ़र झूठा है।
मेरा हमसफ़र झूठा है।

हर कदम… हर मोड़ पर…
आपने मुझसे किया झूठा वादा है।
फिर भी मैंने ये रिश्ता दिल से निभाया है।
मेरा हमसफ़र झूठा है।
मेरा हमसफ़र झूठा है।

सोचती हूं वो अब बदलेंगे..
मेरे प्यार को अब समझेंगे..
हर झूठ को छोर वो हर सच मुझसे कहेंगे..
वो मुझे अब अपना समझेंगे…
पर वो कब मुझे अपना समझेंगे….?
शायद अब वो बदलेंगे…।
मेरा हमसफ़र झूठा है।
मेरा हमसफ़र झूठा है।

हर एक दिन टूटे विश्वास के साथ..
एक विश्वास रहता है।
जो कुछ भी हो..
झूठ हो या सच हो..
पर आप तो मेरे ही रहेंगे ना…
ये कहता हमारा रिश्ता है।
मेरा हमसफ़र झूठा है।
मेरा हमसफ़र झूठा है।।

Loading...