वह रूठने के बहाने तलाश लेते हैं।
वह रूठने के बहाने तलाश लेते हैं।
हम दोस्ती के ज़माने तलाश लेते हैं।
?
जो शौक रखते हैं खुद को निखारने वाला।
वह नेक बख़्त ख़ज़ाने तलाश लेते हैं।
❤️
हम तो सफीर ए इश्क है मेरा है और क्या।
चाहे जहां भी जाएं ठिकाने तलाश लेते हैं ।
?
ज़हन में रखते हैं मुसबत खयाल हम अक्सर ।
हर हाल में खुशी के खजाने तलाश लेते हैं।
❤️
जो खोए रहते हैं महबूब के ख्यालों में।
वह वक्त खूब सुहाने तलाश लेते हैं।
❤️
शहर नहाया है बिजली की रोशनी से जब ।
जुगनू जाकर घर पुराने तलाश लेते हैं।
?
सगीर दोस्त नए छोड़ गए जब हमको।
चलो अहबाब पुराने तलाश लेते हैं।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️