Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Sep 2021 · 1 min read

फायदा तीसरे का

लडते दो हैं
फायदे
तीसरा उठाता है,
लडाई हको की
बेईमानी में समझ नहीं आती,
धोखे देना
और देते रहना,
आदत से लाचार,
समझते नहीं,
धोखे के परवान चढ़ जाता है,
लाइन खींचना
पाले बदल लेना.
कुएं की मेंढक जनता,
समझती तो है.
पर विज्ञापन से बने
सेलेब्रिटी
माइंड वास कर.
निरमा सी सफेदी.
चंद समर्थक,
तरह तरह की विचारधारा,
साम दाम दण्ड ताकतों से.
येनकेन प्राकरेण
फतह किला
कर जाते है.

Loading...