Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Aug 2021 · 1 min read

कविता क्या है

कवियों की है थाती कविता

अवगुण को है खाती कविता

सोने वाले हर राही को

है झकझोर जगाती कविता

क्या है किसकी जिम्मेदारी

कैसे मिटे समस्या भारी

दानवता कैसे जाएोगी

कैसे मानवता आएगी

हम सबको इन सब बातों का

है नित बोध कराती कविता

कवियों की है थाती कविता

अवगुण को है खाती कविता

भटके को पथ दिखलाती है

अच्छी बातें सिखलाती है

है विपत्ति में धैर्य बधाती

संगी बनकर. साथ निभाती

मुर्दों में भी जान डाल कर

जिन्दा है कर. जाती कविता

कवियों की है थाती कविता

अवगुण को है खाती कविता

निशिदिन जो चिंतित रहते हैं

पल-पल दारुण दुख सहते हैं

भागदौड़ है जिनके मग में

भरा हुआ है दुख रग-रग में

ऐसों को भी हँसा- हँसा कर

चिंता मुक्त कराती कविता

कवियों की है थाती कविता

अवगुण को है खाती कविता

मनरंजन करती है मन का

लक्ष्य बताती है जीवन का

सुख मिलता है इसको सुनकर

जन्म सफल होता है गुनकर

पर अवधू तिगड़मबाजों को

है हर वक्त सताती कविता

कवियों की है थाती कविता

अवगुण को है खाती कविता

रचनाकार—अवध किशोर ‘अवधू’
मो. न.9918854285
———————————————————————-

Loading...