Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Aug 2021 · 1 min read

दिल की दुआ

या अल्लाह या मेरे परवरदिगार
अफगानिस्तान में बरसा प्यार ही प्यार
हर इंसान के दिल में भर दो मोहब्बत बेशुमार
सारा आलम दीन पर चलने लगे
तालिबान के दिलों में भी करुणा और प्रेम पलने लगे
इल्म और अमन की दुआएं, जहां में बहने लगें
खोल दे राहे तरक्की, न कोई मजबूर हो
आदमी का आदमी से, इस जहां में प्यार हो
न धर्म का न जाति का, न भेद किसी बात का
इंसान और इंसानियत का, सारे जहां में वास हो
ये मालिक दोनों जहां के, कबूल फरमा जायज दुआ दुनिया में दहशत का मिटा दे, या नबी नामोनिशा सबके दिलों में इखलास हो, हक न मारे कोई किसी का हर दिल में ये ईमान हो
सुकून हो अमनो अमन हो, हर दिल में ये विश्वास हो सबकी हो पूरी तमन्ना, पूरी हो सब की दुआ
या मौला कबूल कर, दिल की ये जायज दुआ

सुरेश कुमार चतुर्वेदी

Loading...