Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Aug 2021 · 2 min read

कभी हार नहीं मानना चाहिए

बिल गेट्स स्कूल छोड़ बना सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक
जहां टेंथ फेल बना क्रिकेट का भगवान सचिन तेंदुलकर
अक्षय कुमार बेटर से हॉलीवुड अभिनेता तक का सफर
वही है आरबीआई गवर्नर इतिहास के स्नातक शक्तिकांत दास
अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए

नरेंद्र मोदी चाय बेचनेवाला बना भारत का प्रधानमंत्री
जहां कंडक्टर से अभिनेता का सफर रजनीकांत
गरीबी रेखा से उठकर सुंदर पिचाई बने गूगल के सीईओ
वही मिलीं अमिताभ बच्चन की कर्कश आवाज से महान अभिनेता
अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए

अल्बर्ट आइंस्टाइन गूंगें से बने महान साइंटिस्ट
जहां दलितों का भगवान भीमराव अंबेडकर की गाथा
के० शिवन गरीबी से बने इसरो के चेयरमैन
वहीं पेपर बेचकर अब्दुल कलाम साइंटिस्ट और राष्ट्रपति का सफर
अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए

मुकेश अंबानी बैंकों से थे अनजान और अभी बैंकों के मालिकाना
जहां महेंद्र सिंह धोनी को था पैसों का अभाव अभी क्रिकेटों का सफल कप्तान
स्टीफन हॉकिंग्स सामर्थ्यहीन पर भी बने महान साइंटिस्ट
वही गरीबी में नवाज़ुद्दीन सिद्धकी बने एक महान अभिनेता
अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए

मार्क जुकरबर्ग स्कूल छोड़ बना फेसबुक के संस्थापक
जहां टेस्ला कंपनी सबसे नीचे पायदान से अभी टॉप पर का सफर
कोको कोला कंपनी व्यापार में असमर्थ से समृद्धि
वही स्कूल छोड़ बना एडीसन बल्ब का अविष्कारक
अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए

प्रतिभाशाली व्यक्ति एक प्रतिशत प्रेरणा और निन्यानवें प्रतिशत पसीना से बनता है
सबसे अच्छा उदाहरण अगर मां बच्चे को जन्म देने से हार जाती तो हम लोगों का पदार्पण नहीं होता
अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए

Loading...