Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Jul 2021 · 1 min read

नेता जी आपको धन्यवाद!

हर गली हर नुक्कड़ में,
हर सड़क हर चौराहे पे,
नेताजी का मुस्कुराता चेहरा,
पोस्टर पर हर तरफ है फहरा,
लिखा मुफ्त वैक्सीन के लिए,
नेता जी आपको धन्यवाद।

वैक्सीन नहीं और भी बहुत कुछ,
मिला मुफ्त आपकी सरकार में।
पेट्रोल के बढ़ते दामों के लिए,
महंगे होते सामानों के लिए भी,
नेता जी आपको धन्यवाद।

कोरोना काल में कैसा मंजर था,
हर हृदय में उतरा जैसे खंजर था।
ऑक्सीजन की कमियों के लिए,
आंखों की नामियों के लिए भी,
नेता जी आपको धन्यवाद।

गंगा में हर दिन शव बहते थे,
मुर्दे भी चीख चीख कर कहते थे,
हमारी इस दयनीय हालत के लिए,
व्यवस्था की इस गारत के लिए भी,
नेतजी आपको धन्यवाद।

महंगाई नागिन सी डसती है,
बेरोजगारी युवाओं पर हंसती है।
हर दिन टूटते सपनो के लिए,
न रहे जो उन अपनों के लिए भी,
नेता जी आपको धन्यवाद।

Loading...