तीन दोहे-राना दोहावली- शाकाहार
दोहे बिषय- “शाकाहार”
रहें निरोगी वे सदा,
करते शाकाहार।
रोग पास आयें नहीं,
खुशी रहे परिवार।।
***
मांसाहार न कीजिए,
हो जीवन से प्यार।।
अमृत के समकक्ष है,
उत्तम शाकाहार।।
****
मांस खाद्य तो है सदा,
राक्षस का आधार।
धर्म भ्रष्ट हो जाय है,
करते जो आहार।।
****
###
– राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संपादक “आकांक्षा” पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email – ranalidhori@gmail.com
Blog-rajeevranalidhori.blogspot.com
???☘️?????☘️??