Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Jun 2021 · 1 min read

मेरे प्यारे बच्चों तुम

बालगीत – मेरे प्यारे बच्चों तुम
★★★★★★★★★★★
मेरे प्यारे बच्चों तुम,
पढ़ो लिखो गढ़ो तुम।
नहीं निकलना घर से तुम,
गुरु का कहना मानो तुम।
//1//
कोरोना से डरो तुम,
नहीं करो मनमानी तुम।
मास्क जरूर लगाओ तुम,
साबुन से हाथ धोवो तुम।।

मेरे प्यारे………………
//2//
नहीं किसी से लड़ो तुम,
बड़ो का कहना मानो तुम।
नैतिक ज्ञान सीखो तुम,
नई इबारत लिखो तुम।

मेरे प्यारे……………..
//3//
ज्ञान विज्ञान पढ़ो तुम,
ज्ञान शिखर पर चढ़ो तुम।
पीछे नहीं कभी हटो तुम,
आगे सतत ही बढ़ो तुम।

मेरे प्यारे.…………..
//4//
योगा सदा ही करो तुम,
धैर्य सदा ही धरो तुम।
ध्यान सदा ही लगाओ तुम,
मन में शांति पाओ तुम।

मेरे प्यारे…………….
★★★★★★★★★★★
स्वरचित©®
डिजेन्द्र कुर्रे”कोहिनूर”
छत्तीसगढ़,भारत

Loading...