Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Mar 2021 · 1 min read

जिद न कर।

तू उसे पाने की जिद न कर,तू उसे पाने की जिद न कर।वह दूर है,और दूर होती चली जायेगी।तू पीछा करने की जिद न कर।
नाशवर है,वो भी नाशवर।तू मालिक बनने की जिद न कर।
खूबसूरत लगे ये दुनिया।।।।ये दुनिया यहां पर रहने की जिद न कर।
यहां की यहीं पर छोड़ दें। यही पर छोड़ दें,
तू साथ ले जाने की जिद न कर,तू साथ ले जाने की जिद न कर।
तू राही है राही बन कर जीले,

राह में कांटे बिछाने की जिद न कर।जो मिले हैं संगी साथी
साथ चलने की जिद न कर।
यहां पर सभी है दोस्त तेरे, उनसे दुशमनी करने की जिद न कर।

Loading...