Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Mar 2021 · 1 min read

कांटो का जंगल

बादलों
बेमौसम ही सही पर
बरस जाओ
मुझे घुटन हो रही है
खुली जगह पर भी
सांस अब तो नहीं आती
हवाओं के दायरों को भी
बढ़ाओ जो
जिस्म से निकलती जान
वापिस नहीं आती
यह रिश्ते
समय के साथ साथ
जितने अधिक परिपक्व
हुए जा रहे हैं
उतना सता रहे हैं
मैंने तो सोचा था कि
यह मुझे एक पेड़ की
शीतल छांव देंगे
मेरे घर को खुशियों से
भर देंगे
फूलों की खुशबुओं से भरी
बहार देंगे
मुझे भरपूर प्यार देंगे
यह तो पर मेरी सांसे ही
मुझसे छीने जा रहे हैं
एक कांटो का जंगल
उपजा रहे हैं
मुझे चीरकर
एक जंगली जानवर की
तरह
फाड़ डालने के लिए।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001

Loading...