Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Feb 2021 · 1 min read

शा'इर ग़ालिब सबसे आला

22 + 22 + 22 + 22
शा’इर ग़ालिब सबसे आला
चाचा का हर शेर निराला

याद हमें दीवाने-ग़ालिब
उस्तादे-अदब* से पड़ा पाला

है कठिन बहुत ग़ज़लें कहना
शे’र नहीं, लफ़्ज़ों की ख़ाला**

ग़ालिब जैसा शेर कहो तो
खुल जाय मियाँ अक्ल का ताला

उस्ताद को जो मुश्क़िल कहते
उनकी अक्ल है मकड़ी ज़ाला
__________
*उस्तादे-अदब — साहित्य गुरू से
**ख़ाला — मौसी

आज अज़ीम शा’इर मिर्ज़ा ग़ालिब की पुण्य तिथि (15 फ़रवरी) पर विशेष

Loading...