— समस्या या समाधान —
“स” से समस्या भी होती है
“स” से समाधान भी होता है
आप की नजर में
“स” का क्या महत्त्व होता है ??
सोच सोच का सब के फर्क होता है
कोई मर कर सब कुछ खोता है
कोई जीते जी सब खो देता है
वो भी तो समस्या में समाधान होता है !!
विघ्न न पड़े ऐसा समाधान खोजो
कोई समस्या न रहे वो रास्ता खोजो
किसी के लिए रास्ता ही निकालो
किसी के रास्ते में कंकड़ कभी न डालो !!
अजीत कुमार तलवार
मेरठ