Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Nov 2020 · 1 min read

*~~【【◆अधूरी मोहब्बत◆】】~~*

~~【【◆अधूरी मोहब्बत◆】】~~

*तन्हाई और जुदाई का भी अजीब नज़ारा है,
बिना किनारों के बहती आँसुओं की धारा है.*

*तबाही सा आलम होता है दिल का, जिस्म पर
रूह का बजन बहुत भारा है।*

*सन्नाटा सा रहता है मुस्कान पे हर वक़्त, क़त्ल
जैसे हुआ एक गुलिस्तान सारा है।*

*आवाज़ दब जाती है मुँह से निकलने से पहले,
जैसे किसी ने मोहब्बत को गला दबा के मारा है।*

*शोर नही होता बर्दाश्त कोई,एक तिनके सी आहट
से भी खुल जाता बेरहम यादों का पिटारा है।*

*बिखरा बिखरा सा रहता है खयालों में सब,चेहरे
को तो बस उदासी का सहारा है।*

*समझाने की कोशिश करें भी तो करें कैसे,ये
धड़कन भी आवारा ये दर्द भी आवारा है।*

*लूट ले जाये अधूरी मोहब्बत जिस आशिक़ को
अमन,वो खुद से भी हारा तक़दीर से भी हारा है।*

Loading...