Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Oct 2020 · 1 min read

️ ?️आपकी वफाये️

❤️?आपकी वफाओ पर मुझे इकरार हुआ है…
आपसे मोहब्बत बेशुमार हुआ हैं..
निगाहें आपकी मुझे पागल करती हैं..
जज्बात मेरे संभाले नहीं संभलते..
ये आपकी मोहब्बत का असर इस कदर हुआ है..।।

क्या कहें इश्क में हमें बेबस कुछ इस हद तक किया है..
और मुलाकातें तो बहुत होगी आपसे..
पर इस पहली मुलाकात का असर दिल जिस्मो तक हुआ है..।।

अब संभाले – संभलते नहीं ये जज्बात..।।
और ख्वाब भी कुछ ऐसे हैं आते…
की ख्वाब भी अधूरे रह जाते हैं मेरे..।।

तेरे दूर रहने का एहसास नहीं होता..
बस तू पास है मेरे दिल यही महसूस है करता…
ना जाने इस दिल को..
ये लत है कैसी लगी…
की दूर और अब रहा नहीं जाता..
तेरे बिना…।।

ऐ खुदा मेरी दुआ मुकम्मल कर दे मेरी..
और यूं अब ना तड़पा उनसे दूर रहने की दूरी..
कुछ कर ऐसा कि जो ख्वाब आए वो..
कर दे सारी हसरते पूरी हो जाए मेरी..।।❤️?

❤️SO_नी…✍️❤️

Loading...