Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Oct 2020 · 1 min read

~~【【◆◆लम्हें प्यार के◆◆】】~~

लम्हें प्यार के पास आने दो,आज महबूब साथ है ज़रा मोहब्बत जगाने दो.

दो दिल एक चाँद बन रहे,ये आसमान का शोर भी थम जाने दो।

महक प्यार की नसों से गुजर रही,ये फूल इश्क़ का ताजा है इसे मुस्कराने दो।

इन हवाओं से बातचीत है उसकी जुल्फों की,ये गुलाब उसकी जुल्फों के लिए है, लगाने दो।

ना रोको,इश्क़ के परवानों का इश्क़ परवान हो रहा,इन सितारों को आज ज़मीन पर जगमगाने दो।

उतर जाने दो हर अरमान दिल में मुलाक़ात खास है,दिल से दिल को होंठों का हाल बताने दो।

आज रंग लाल होगा इस आसमान का,गालों पर लाली है उनके,दिलों में आग बहुत लगी है,कलम बारूद है अमन की आज आग पर ही चलाने दो।

खुलेआम ही आकर अब बात बनेगी,इश्क़ पाक है शहंशाह कौन है मोहब्बत का,ये हकीक़त ज़माने को दिखाने दो।

Loading...