Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Oct 2020 · 1 min read

मेरी नज़रें हैं झुकी अब तो गिला रहने दो

मेरी नज़रें हैं झुकी अब तो गिला रहने दो
दूरियाँ इतनी बढ़ीं और सज़ा रहने दो

कोई किस्मत के लिखे को न मिटा पाया है
जो भी किस्मत में लिखा उसको लिखा रहने दो

इस उजाले की ज़माने को ज़रूरत है सदा
दीप उल्फ़त का जलाया है जला रहने दो

रोग ये जिस्म का होता तो दवा लगती भी
अब दुआ कर लो मगर और दवा रहने दो

मुझको मालूम है वो मुझसे ख़फ़ा क्यूँकर है
उसकी ग़लती जो बताई है ख़फ़ा रहने दो

बेवफ़ा की तो ख़ुशामद न किया करता हूँ
जा के दुश्मन से मिला है तो मिला रहने दो

सोच लूँगा कि समुन्दर में बहा दी नेकी
ग़र न मिलता है तो नेकी का सिला रहने दो

सिर्फ़ रहने दो बुराई को जुदा अपने से
है सही बात कि किरदार भला रहने दो

इल्तिजा सबसे है ‘आनन्द’ की इतनी सी फ़क़त
हो गई ग़र है ख़ता ज़िक्रे ख़ता रहने दो

डॉ आनन्द किशोर

Loading...