Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Jan 2022 · 1 min read

इस दरख्त के तने से निकलती डालियों को

इस दरख्त के तने को
सख्त रहने देना
इससे निकलती डालियों को
नरम
जीते जी इन्हें नरम रहने देना
दरख्त के तने से जब होंगी
जुदा तो
खुद ब खुद
जमीन पर पड़े पड़े
मर जाने के बाद
हो जायेंगी
एक लाश की तरह ही
बेजान लकड़ी सी सख्त।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001

Loading...