Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Sep 2020 · 1 min read

मुझसे मोहब्बत करो और सबर जाओ ना

मुझसे मोहब्बत करो और सबर जाओ ना
यू देख क्या रहे हो , सिधे दिल में उतर जाओ ना

गर तुम्हे जिंदगी देखनी है जिंदा लोगों में नजर आएगी
उधर क्या कर रहे हो , इधर आओ ना

अब तुम्हें ईश्क की गलतफहमी है तो इससे उनको क्या
तुम मरना चाहते हो तो मरो , मर जाओ ना

पत्थरों का क्या है वो तो टकराते ही रहेंगे
अब तुम कांच हो तो बिखरो , बिखर जाओ ना

अब आफत आई है तनहा तो गांव आ रहे हैं
और जाओ शहर , शहर जाओ ना

Loading...