Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Aug 2020 · 1 min read

डोली और जनाज़ा...

उधर सजी थी डोली तेरी
इधर जनाज़ा मेरा था
मेंहदी थी तेरे हाथों में
और नाम छुपाया मेरा था
लाल सुर्ख शादी का जोड़ा
लगे कि चाँद जमीं पर हो
इधर क़फ़न भी सुर्ख स्याह था
जैसे कि तेरा दिलबर हो
पलक झुकाये शर्मीलापन
नज़र पे किसका पहरा था
उधर सजी थी डोली तेरी
इधर जनाज़ा मेरा था
ये माथे का टीका तेरा
छन छन करती पायलिया
खन खन करती चूड़ी तेरी
और तड़पता सांवरिया
आज जुदाई की बेला थी
हर तरफ घना अंधेरा था
उधर सजी थी डोली तेरी
इधर जनाज़ा मेरा था
सज धज कर तू दुल्हन बन
और सजन के पास गई
बैठ गई खामोश दीवानी
पास ना उसकी साँस रही
इधर दिवाना लेटा था
सज धज कर मृत्युशैया पर
ये बदनाम कहानी थी
या राज बहुत ही गहरा था
उधर सजी थी डोली तेरी
इधर जनाज़ा मेरा था
… भंडारी लोकेश✍️

Loading...