Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Oct 2019 · 1 min read

मोहनदास करमचंद गाँधी

साबरमती के संत ने था कमाल कर दिया
अंग्रेजों के चंगुल से देश आजाद कर दिया

महान कानूनी विद थे और ज्ञान के सागर
ज्ञानासागर सदुपयोग से अंजाम कर दिया

ना कोई अस्त्र शस्त्र सत्याग्रह ही ब्रह्मशस्त्र
सत्य अहिंसा से गुलाम आजाद कर दिया

जनहित की सेवा में खुद को किया समर्पित
जनसेवा में मोह लोभ माया त्याग कर दिया

ब्रिटिश शासन खिलाफत में आंदोलन किए
विद्रोह से गोरों का आराम हराम कर दिया

देश आजादी हेतु बनाई थी दमदार नीतियाँ
स्वदेशी से विदेशी माल बहिष्कार कर दिया

सत्य अंहिसा से सभी की सोच को बदला
सोच के प्रयोग से देश को आजाद कर दिया

खादी की धोती में थे एक आम से आदमी
आम आदमी ने क्या खास काम कर दिया

मोहन दास कर्म चंद गाँधी था उनका नाम
महात्मा गाँधी बन भारत आजाद कर दिया

150 वीं जयंती पर है उनको शत शत नमन
उन द्वारा किए कार्यों को है याद कर लिया

देश रहेगा सदैव आभारी उनके योगदान का
उनके योगदान का आज गुणगान कर लिया

साबरमती के संत ने था कमाल कर दिया
अंग्रेजों के चंगुल से देश आजाद कर दिया

सुखविंद्र सिंह मनसीरत

Loading...