Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Aug 2020 · 1 min read

दहेज में जलती है बेटी

आह आह कर रही हूँ मैं
घुट घुट कर जी रही हूँ मैं

जिस अग्नि को साक्षी मान,
सात फेरों से बंधा मेरा जीवन
वचनों से बंधकर जीवन पथ,
अकेले ही अकेले चली थी मैं।

क्या पता था कि एक दिन
उसी आग में जल मरूँगी मैं।
जिसको हमने अपना माना
उसने ही मेरा जीवन ने छीना।

जिस पर अपना जीवन वारा।
उसने ही जीवन छीना है मेरा।

बेटी का जीवन क्यों ऐसा होता,
दूजे के घर दूजे संग भेजा जाता।
नाजो से जिसे घर मे पाला जाता
परायो के डोर में है बांधा जाता ।

माँ- बाबा तुम भी कम दोषी नहीं
मिले उसे सजा फांसी से कम नहीं
तुमने ही कलेजे के टुकड़े के साथ
धन- दौलत और बर्तन दहेज दिया।

दहेज लोभियों का मन बढ़ता गया,
जुल्म पर जुल्म मुझ पर ढाता गया।
इतने में भी जब उसका मन नहीं भरा
आग के हवाले मेरा जिस्म है किया।

कोई बताएं कि मेरा कसूर है क्या ?
मैंने तो अपना जीवन औरों को किया।
तन मन अपना उस पर वार कर जीया
फिर भी अपना क्यों नहीं हुए मेरे पिया।

मुझसे अब नहीं होता है सहन।
बेटियों को दे दो अब ये वचन।
ब्याहे बेटी को उस घर आँगन
खुशियों से भर जाय दामन।

बेटी सब देना उस घर मे,
जहां दहेज का नाम न हो,
जहां बहू बेटी का हो सम्मान।
दहेज की न हो कोई मांग।
◆◆◆
©®रवि शंकर साह ” बलसारा”
रिखिया रोड़ बलसारा बी0देवघर
(झारखंड) पिन कोड – 814113

Loading...