Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Aug 2020 · 1 min read

बहुत तकलीफ़ होती हैं आज,

बहुत तकलीफ़ होती हैं आज,
काश उस दिन तेरी राहों से गुजरे तो होते।
***********
नहीं बिताते उम्र तेरे साथ,
पर कुछ पल ज़िन्दगी से चुराए तो होते।
***********
इश्क़ में मुक़्मल ना सही,
पर कोशिश में आधे आधूरे तो होते।
***********
तेरी मुस्कान को ना तरसते आज,
तुम भी मुझे देख इक बार शर्माए तो होते।
***********
आज ना तरसते तेरी गलियों को,
अगर तुम इक बार मेरा नाम बोले तो होते।
***********
बहुत तकलीफ़ होती हैं आज,
काश उस दिन तेरी राहों से गुजरे तो होते।

Loading...