Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Aug 2020 · 1 min read

ये कैसी सडक l

ये कैसी सडक l
लोग चलते मर्जी से,
बेधड़क l

बर्बादी, खून ही खून,
किसी के साथ नहीं ,
मानवता सबक l

कैसा मानव है ,
खुद पर रखे,
खासा खराब हक़ l

विषय प्यास का,
असर, विनाश कारक l

अरविन्द व्यास “प्यास”

Loading...