आज़ाद गज़ल
हावी किस कदर आज बाज़ार है
कितना डिजिटल हुआ त्योहार है ।
करतें हैं इमोशनल ब्लैकमेल कैसे
देखिए आजकल जो इश्तेहार है ।
दो दुनिया है टीवी के कलाकारों के
इक है ज़ाहिर दुसरा दर किनार है।
गिरफ्त में चकाचोंध केआते हैं हम
इस तरह करता ये हमारा शिकार है।
जाओ अजय तुम भी कुछ ले लो
तुम्हारा भी तो यहाँ घर परिवार है ।
-अजय प्रसाद