Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Aug 2020 · 1 min read

राखी

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
प्यार और तकरार का अटूट बंधन है राखी
दिल के सुकून और जज्बातों से भरी है राखी
जन्म से बचपन और पूरे जीवन की यादों की किताब है राखी
एक बहन की रक्षा करना ,भाई को बतलाती राखी
धरती है ,आसमान है ,चमत्कारी वरदान है राखी
स्वार्थ भरी इस दुनिया में ,एक सुखद अहसास है राखी
हर वस्तु का मोल है शायद ,दुनियां में अनमोल है राखी
पूर्णिमा के हिमकर सी चमकीली ,अटूट बंधन का प्रतीक है राखी
जो भूले भुलाए न भूले ,मनभावन पल लाती राखी
इच्छाओं का है अवलम्बन , इक मजबूत बंधन है राखी
सुदूर गहन अँधेरे में ,उजाले की आस है राखी
कभी द्रौपदी की ये रक्षक ,कभी इन्द्र जयमाला है राखी
रक्षक बनना ,विश्वास न तोड़ना
जीवन की यही सीख ,देती है राखी । ।

Loading...