Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Aug 2020 · 1 min read

मेरे साथ होने का देते आभास हैं।

मेरे दोस्त बहुत ही खास हैं,
मुझको देते वो एक नई आस हैं।

रोज न हो चाहें मुलाकातें उनसे,
फिर भी रहते सदा मेरे पास हैं।

कनेक्शन जुड़ा दिल का दिल से,
दोस्ती में घोले मधुर मिठास हैं।

यूँ तो लम्बी लिस्ट नहीं दोस्तों की,
नायाब मोती व अनमोल पलास हैं।

ईर्ष्या और षडयंत्र से कोसों दूर,
दिखावे का नहीं पहनते लिबास हैं।

प्रेरणा देते हरपल कुछ करने की,
मेरे मन में भर देते हर्ष उल्लास हैं।

रंग लाती है मेरी मेहनत जब भी,
मेरे साथ होने का देते आभास हैं।
By:Dr Swati Gupta

Loading...