Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Jul 2020 · 1 min read

^^^°मां आमी जल खाबो.....

आपको शीर्षक कुछ अटपटा सा लग रहा होगा , यह बंगला में लिखी हुई है इसका मतलब ” मां मै पानी पीउंगा ” है।

एक नन्हा बच्चा जिसको बहुत ज्यादा प्यास लगती है और वो अपनी मां से बोलता है कि मां मैं पानी पिउंगा तो उसकी मां उसे पानी पिलाती है। वो बच्चा पानी पीते – पीते अपने मां से एक मार्मिक प्रश्न कर बैठता है कि, मां प्यास लगने पर पानी ही क्यों पीते है और ये कहां मिलता है?
तो मां जवाब देती है कि पानी हमारे शरीर का एक अभिन्न अंग होने के साथ साथ हमारी जननी भी है बिना खाने के तो हम बहुत दिन जीवित रह सकते है लेकिन बिना पानी के जीवन निर्वाह कठिन है। और ये पानी हमे धरती माता से प्राप्त होती है।
इतने मै वो बच्चा फिर एक प्रश्न कर बैठता है कि, पानी हमको जिंदगी भर मिल पाएगा ना मां?
इस प्रश्न पर मां स्तब्ध हो जाती है और कुछ भी नहीं बोल पाती है, बच्चा बार – बार पूछता है लेकिन मां के जुबान से एक शब्द नहीं निकलता है।।
** मै इसका जवाब आपसे जानना चाहता हूं क्या हम अपने आने वाले पीढ़ी के लिए पानी का संरक्षण कर रहे है?

:::::त्रुटि हेतु क्षमा प्रार्थी:::::
बिमल रजक

Loading...