Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Jul 2020 · 1 min read

तुम भूल जाना

तुम भूल जाना कि
जिंदगी के कैनवास पे
कोई पतली सी
हंसी की लकीर उभरी थी
जो तुम्हारी ओर देखते ही
सुर्ख हो जाया करती थी
तुम भूल जाना की
जिंदगी की तपती धूप में
तुम किसी के लिए
शीतल सांझ की तरह थे
जहां थोड़ी देर ठहरना और
थकान से झुके अपने कंधो को
सीधा करना चाहती थी
तुम भूल जाना की तुम्हारी पीठ पे
किसी दिन बच्चे की तरह झूल जाना
उसके जीवन के सुंदरतम सपनों में से एक था
तुम सब कुछ भूल जना
बस इतना याद रखना कि
किसी ने हंसते हुए दुनियां के सपने देखे थे
चारों तरफ हंसते और खुशहाल चेहरों की लहलहाती फ़सल के सपने देखे थे
तुम बस इतना याद रखना कि
वो सपने तभी पूरे हो सकते हैं
जब दुनियां में रोटी की कमी न हो
सूखे आंतों की हंसी
बहुत भयावह होती है मेरे दोस्त
रुदालियों के रुदन और उस हंसी में
कोई फर्क नहीं होता
तुम याद रखना
उसे बसंत के सपने आते थे
आम महुआ के मंजर की भिनी खुशबू
कोयल के मीठे तान और
सरसों के पीले फूल जवान गेहूं के बालों से अटखेलियां करते
उसे चूमते उसके गले लगते नजर आते थे
उसे सपने में सब हंसते
प्यार करते नजर आते थे
तुम उस हंसी को याद रखना …
तुम उस प्यार को याद रखना
तुम याद रखना कि हंसता हुआ जहां बनाना है …
तुम याद रखना प्यार भरा जहां बनाना है..
~ सिद्धार्थ

Loading...