Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Jul 2020 · 1 min read

नई सुबह घर आती है।

सूरज की पहली किरण,
हर सुबह घर आती है,

जीवन है नाम आशाओं का,
हर पल यही सिखाती है,

कभी-कभी ये सुबह ना भाऐ,
कभी यही सुहाती है,

नई उमंग को दिल में जगाती,
नई सुबह घर आती है,

आस-पास हमारे होने का,
पल-पल एहसास दिलाती है,

प्राकृतिक सुंदरता से परिचित कराती,
नई सुबह घर आती है।

कवि-अंबर श्रीवास्तव।

Loading...