Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Jul 2020 · 1 min read

मनमोहक सावन आया

सावन
©~~~~~~~~©
मनमोहक सावन आया
खुशियां अपने साथ लाया
शीतल मन्द पवन अब है बहती ,
धरती भी सुनहरी लगती ।

सबके मन को ये भाता
मनमोहक सावन आया ।।

आसमान में काले बादल ,
फूल कलिया महक बिखराती ,
उसपे रंग बिरंगी तितलियां लहराती ।।

सुनहरा सुबह लाया
मनमोहक सावन आया ।।
महकती है आमो की डाली ,
गाती है कोयलिया काली

मनमोहक सावन आया ,
साथ झुलो का मेला लाया
खुशियों अपने संग लाया
मनमोहक सावन आया ।।

Loading...