Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Jul 2020 · 1 min read

~~◆◆{{◆◆मात लिखो◆◆}}◆◆~~

कुछ बनना है तो कुछ खास लिखो,चाँद कितनी भी हो दूर उसको दिल के पास लिखो.

मत बहो एक छोटी सी नदी बनकर,बन समंदर गहराई से इतिहास लिखो।

गोरा काला कुछ भी नही,सब एक है बस इंसानियत जात लिखो.

ज़िन्दगी की ठोकरें लेकर क्या रोना,लड़ते लड़ते मौत से मुलाक़ात लिखो।

सच्चाई की पकड़ बड़ी मजबूत है,कभी ना झूठ पर फिसलते हाथ लिखो।

कहीं वक़्त बनाये पकड़ तुमारी कमजोरी पर,उससे पहले वक़्त के सीने पर अपने हुनर से मात लिखो।

Loading...