Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Jun 2020 · 1 min read

आईना

जब गया उसके समक्ष
तो अक्स अपना देखकर
सहमा ठिठका स्तब्ध था
मैं सोचकर
क्यों नहीं करता प्रशंसा धन
सफलता रूप की
अनभिज्ञ है ये मैने सहीं है
यातनाएँ धूप की
एकटक मैने निहारा जब
अनंत गहराई मे
चंद काले दाग से दिखने लगे
परछाई मे
हाथ का रुमाल फेरा
आज उसकी धूल पर
न हुए जब दाग ओझल
पछता गया तो भूल पर
गौर से देखा जरा जब मन
की आंखें खोल कर
आईना भी हँस पड़ा दो शब्द
केवल बोल कर
उजला हुआ चेहरा है लेकिन
मन कहाँ से साफ है
है सफलता लूट से और मन मे छिपाया पाप है

©
शरद कश्यप

Loading...