Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Jun 2020 · 1 min read

बेटियाँ भयमुक्त हो घर से निकलनी चाहिए

आज अपने देश की हालत बदलनी चाहिए
बेटियॉ भयमुक्त हो घर से निकलनी चाहिए

देख लो लुटती हुईं जो आबरू को तुम कभी
ऑख मे अंगार सी ज्वाला तो’ जलनी चाहिए

लुट रहीं अस्मत हज़ारो कुर्सियो की छॉव मे
दामिनी के देश मे ये रात ढलनी चाहिए

जब दिखें जुल्मी निगाहें बेंधती ऑचल को’ई
मार देने की उन्हें हसरत मचलनी चाहिए

नाश हो उन जालिमो का छेड़ते जो बेटियॉ
पाक दामन बेटियॉ खुश हो उछलनी चाहिए

दे सकें उनको हसीं माहौल कुछ तो खुशनुमा
सोच मे अपनी सदा चाहत ये’ पलनी चाहिए

चैन से घूमें हमारी लाड़ली फिर बिन डरे
वो हवा बदलाव की अब आज चलनी चाहिए

©
शरद कश्यप

Loading...