Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Jun 2020 · 1 min read

पर जिनकी बीवी सुंदर है !

क्या हम पुंलिंग

औरत-औरत रटते हैं सिर्फ

परनारी पे लार टपकाने ही

हम पुंलिंगों के व्याकरण हैं

पर जिनकी बीवी सुंदर है,

वो क्यों बाज़ार जाते हैं ?

क्या धनी और सुंदर औरत सुनंदा पुष्कर हो जाएंगी !

इसलिए बचिए, इसे यूँ ही पहेली नहीं कही जाती !

कि हुक्के का मुँह और औरत के ओठ जूठे नहीं होते

निराला जी ने कहा था कभी !

Loading...