Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Jun 2020 · 1 min read

कैमरा

खुलकर जीने वालों को हर पल कैद करना सिखा दिया,
सेल्फी के सहारे ही सही इसने लोगों को हंसना सिखा दिया,
अकेले में भी जो रहते थे सबके साथ उनको अकेला रहना सिखा दिया,
कभी फोटो खींचने के लिए चाहिए होता दूसरा आज उसमे भी हमें आत्मनिर्भर बना दिया,
पोज देकर फिल्टर कर नकली खूबसूरती को तो दिखाया इसने पर,
असल खूबसूरती पर इसने पर्दा डालना हमें बखूबी सिखा दिया,
रोते हुए चेहरों को इसने पल भर के लिए हंसाया ही सही
पर इसने लोगों को दिल से मुस्कराने का हुनर भूलवा दिया,
बढ़ते थे जो हाथ हर वक़्त दूसरो की मदद करने को,
आज उन्हीं हाथों को मुसीबत के वक़्त कैमरा पकड़ना सिखा दिया,
हर पल को कैद करने की लत लगाई सबको इसने ऐसी ,
कि लोगों ने हर पल को खुल कर जीना ही छोड़ दिया

Loading...